माँ लक्ष्मी जी की आरती (Maa Lakshmi Ji ki Aarti)

माँ लक्ष्मी जी की आरती (Maa Lakshmi Ji ki Aarti)


दैवीय कृपा से चमकती हुई, देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु की शाश्वत साथी, दिव्य सप्ताह के दिनों में, शुभ रंगों से सजी हुई, समर्पित आत्माओं के सामने अपनी उपस्थिति प्रकट करती हैं। शुक्रवार और गुरुवार को उनकी अलौकिक चमक का उत्साहपूर्वक आह्वान किया जाता है, और जैसे ही दिवाली का त्योहार दुनिया को रोशन करता है, हवा प्रत्याशा से स्पंदित हो जाती है क्योंकि भक्त सुगंधित फूलों और झिलमिलाती धूप से सजी मनमोहक लक्ष्मी पूजन के लिए इकट्ठा होते हैं। श्रद्धा में, वे दिव्य आरती करते हैं, एक मंत्रमुग्ध अनुष्ठान जो माँ लक्ष्मी जी के दिव्य अवतार के प्रति उनके प्यार और कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है। माँ लक्ष्मी जी की आरती प्रत्येक शुक्रवार को पूजा होने के बाद अवश्य करना चाहिए | माँ लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं इनकी पूजा करने से भक्त को धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है | 


प्रिय पाठकों, हमारी वेबसाइट ‘ब्लिसफुल भक्ति हिन्दी’ में आपका स्वागत है। यहाँ हम आपके लिए लेकर आते हैं हिन्दू धर्म आधारित चिंतन, आध्यात्म, पूजन पद्धति, मंत्रों की जानकारी, ग्रंथ, स्तुति भजन, धार्मिक कथाएँ एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। इसी कड़ी में हम आज आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं श्री लक्ष्मी जी की आरती |






लक्ष्मी जी की आरती 

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय,
वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
।। मैया जय लक्ष्मी माता।।


प्रिय पाठकों, हम यह आशा करते हैं कि आपको सम्पूर्ण माँ लक्ष्मी जी की आरती का यह पोस्ट अवश्य अच्छा लगा होगा। आपके जो भी विचार हैं उन्हें आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। आपके हर विचार का हम सहृदय से स्वागत करते हैं। यदि आपको हमारा यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे अवश्य शेयर करें। आप हमारे फेसबुक से भी जुड़ सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments